नई दिल्ली। फेसबुक ने रिलायंस जिओ में 9.9 प्रतिशत शेयर 43,574 करोड़ रुपए (5.7 बिलियन डॉलर) में खरीदा है. यह न केवल भारत बल्कि दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ा विदेश निवेश है. इससे फेसबुक को भारत के तेजी से बढ़ते टेलीकॉम मार्केट में अपनी पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस डील में रिलायंस जिओ की कीमत 4.62 करोड़ रुपए (65.95 बिलियन डॉलर) आंकी गई है.

इस डील पर टिप्पणी करते हुए रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने बताया कि यह किसी टेक्नालॉजी कंपनी में छोटी हिस्सेदारी (minority stake) के लिए न केवल दुनिया बल्कि भारत में सबसे बड़ा निवेश है. गौर करने वाली बात है कि इस डील की बदौलत व्यावसायिक सेवा शुरू करने के महज साढ़े तीन सालों में ही जिओ मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी पांच लिस्टेट के समकक्ष पहुंच गई है.

वहीं दूसरी ओर फेसबुक की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि यह निवेश भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है. साथ ही जिओ की वजह से देश में आए आमूलचूल बदलाव के प्रति हमारे उत्साह को जताता है. महज चार साल के भीतर जिओ ने 388 मिलियन लोगों को ऑनलाइन किया है, जिससे लोग नए तरीके से आपस में जुड़े हैं, वहीं नए इंटरप्राइजस के निर्माण में रचनात्मकता आई है. हम जिओ के जरिए भारत में और लोगों को जोड़ने के लिए समर्पित हैं.

कंपनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी प्रकार के व्यापार, खासतौर से 6 करोड़ से ज्यादा छोटे कारोबारियों के लिए नए अवसर तैयार करना है.