दिल्ली। मशहूर सोशल मीडिया साइट फेसबुक की एक हरकत को लेकर इन दिनों आस्ट्रेलिया में काफी बवाल मचा है। उस पर भारी भरकम जुर्माना लगाने की मांग की जा रही है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सूचना आयुक्त एंजेलिन फॉक ने देश की संघीय अदालत में फेसबुक पर किये गये एक सर्वे ‘दिस इज योर डिजिटल लाइफ’ से अपनी वेबसाइट पर राजनीतिक रुझान जानने के लिए 3,11,127 यूजर्स की निजी जानकारी का खुलासा करके उनकी गोपनीयता भंग करने और गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने फेसबुक पर भारी भरकम जुर्माने की मांग की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि फेसबुक अपने उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी को निजी नहीं रख पाया। जिसके चलते उसने लोगों की निजता का उल्लंघन किया है। इसलिए वह गोपनीयता कानून के उल्लंघन का दोषी है।
इस मुकदमे में गोपनीयता कानून के प्रत्येक उल्लंघन में अधिकतम 1.7 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना हो सकता है।