नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि फेसबुक ने करीब पांच करोड़ यूजर्स के खातों को प्रभावित करने वाली सुरक्षा संबंधी ऐसी खामियों की खोज की है जिनके चलते हैकरों ने इन खातों में सेंध लगा दी है. इसके बाद फेसबुक ने अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से एक बड़े फीचर को हटा लिया है.

फेसबुक ने बताया है कि उसे अपने फीचर ‘व्यू एज’ (View as) में खामी मिली है. इसी फीचर के जरिए सेंध लगाई जा सकती है. इस फीजर के जरिए यह देखा जा सकता है कि आपकी प्रोफाइल किसी और तरह से कैसी दिखती है. इस गड़बड़ी के चलते फेसबुक ने करीब 50 मिलियन (पांच करोड़) प्रभावित खातों के एक्सेस टोकन को रीसेट कर दिया है.

फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि “हमने केवल अपनी जांच शुरू की है, हमें अभी यह निर्धारित करना है क्या इन खातों का दुरुपयोग किया गया था, या कोई जानकारी एक्सेस की गई थी?”

फेसबुक ने कहा है कि चूंकि वो अभी जांच ही कर रहे हैं, इसीलिए नहीं जानते कि जिन लोगों का एक्सेस टोकन चुराया गया है, उनके अकाउंट्स का दुरुपयोग हुआ है या नहीं. साथ ही फेसबुक अभी यह भी पता लगाने में नाकाम है कि इन साइबर हमलों के पीछे कौन है और कहां यानि किस देश या जगह से इन्हें अंजाम दिया गया है. फेसबुक ने इस सुरक्षा खामी के लिए माफी मांगी है.

फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने इस बारे में साफ तौर पर बताया है कि उन्होंने 5 करोड़ यूजर्स का एक्सेस टोकन रीसेट कर दिया है. ऐसे में जो लोग भी इस साबइर हमले का शिकार हुए हैं उन्हें एप पर फेसबुक की ओर से नोटिफिकेशन आएगा और मोबाइल में फिर से लॉगिन करने को कहा जाएगा.