दिल्ली। पूरी दुनिया में जहां कोरोना का कहर जारी है वहीं बिजनेस समूह अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में जुटे हैं। इस बीच रिलायस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स और दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के बीच भारी भरकम डील हुई है।
दरअसल, फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 9.99 पर्सेंट स्टेक के लिए 43,574 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इस भारी भरकम डील के बाद फेसबुक की रिलायंस जियो में हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी तक की हो गई है। इसी के साथ रिलायंस जियो में फेसबुक सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन गया है। फेसबुक के इस निवेश के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स की एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई है।
इस बड़ी और मेगा डील के बारे में जानकारी देते हुए फेसबुक ने बताया कि उसने देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इसके लिए फेसबुक 5.7 बिलियन डॉलर यानि कि 43, 574 करोड़ रुपये का रिलायंस जियो में निवेश कर रहा है। फेसबुक ने मीडिया को बताया कि जियो भारत में जो मोबाइल क्रांति और मोबाइल सेक्टर में बड़े बदलाव लेकर लाया है। उसने हमें आकर्षित किया कि हम रिलायंस जियो में इस तरह का निवेश करें।