दिल्ली. सोशल मीडिया आजकल ऐसा एडिक्शन बन गया है. जिसकी चपेट में बच्चों से लेकर बूढ़े तक फंसे हैं. इससे बाहर निकलने का रास्ता भी लोगों को नहीं सूझ रहा है.

एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि जो बच्चे सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. उनके ग्रेड खराब होते जा रहे हैं. जो बच्चे इस लत से बाहर हैं उनके ग्रेड बेहतर पाये गए हैं.

रिसर्च में 19 साल की उम्र के लगभग 500 छात्रों को शामिल किया गया. ये सभी छात्र एक ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे. शोध से पता चला कि जो बच्चे ज्यादा फेसबुक इस्तेमाल कर रहे हैं उनके ग्रेड लगातार नीचे जा रहे हैं. जबकि जो बच्चे फेसबुक का बेहद कम या नाममात्र का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनके ग्रेड बराबर बेहतर हो रहे हैं.