दिल्ली. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक नया टूल पेश किया है। कंपनी ने गेमिंग के शौकिन यूजर्स के लिए गेमिंग टैब को लॉन्च किया है। फेसबुक अपने यूजर्स को बांधे रखने के लिए अपने प्लैटफॉर्म पर कोई भी ऐसी चीज को नहीं छोड़ना चाहता जिससे उसके यूजर्स कहीं और जाएं।

फेसबुक के मेन नेविगेशन पेज पर यूजर्स को अब गेम का एक अलग सेक्शन नजर आएगा। यूजर्स यहां से गेमिंग पेज पर डायरेक्ट जा सकेंगे। गेमिंग पेज पर यूजर्स के लिए कई इंटरेस्टिंग गेम का ऑप्शन दिया गया है।

खास बात ये हैं कि आप इन गेम्स को अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन खेल सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को गेम के पॉपुलर ग्रुप्स को फॉलो करने का ऑप्शन भी मिलेगा। यूजर्स इस नए टैब में अपने पसंद के हिसाब से गेम से जुड़ें ढेर सारे नए कॉन्टैक्ट भी ढूंढ पांएगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस टैब में यूजर्स को टॉप स्ट्रीमर्स और गेम पब्लिशर्स के वीडियो और कई दूसरे ग्रुप्स के अपडेट्स भी दिखाई देंगे।

कंपनी के मुताबिक, सभी लोगों को एक प्लैटफॉर्म पर लाने के लिए कंपनी ने अपने प्लैटफॉर्म पर यह अलग गेमिंग टैब लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि दुनिया में लगभग 700 मिलियन यानी 70 करोड़ यूजर्स रोज वीडियो गेम खेलते हैं।