फेसबुक अब अपनी स्मार्ट वॉच लांच करने की तैयारी में
दिल्ली। मशहूर सोशल मीडिया साइट फेसबुक अब अपनी स्मार्ट वॉच लांच करने की तैयारी कर रही है।
टेक इनसाइडर समूहों की खबरों के मुताबिक अब फेसबुक अपनी स्मार्ट वॉच की लांचिंग की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक फेसबुक एक ऐसे स्मार्टवॉच पर काम कर रहा है जिसमें फिटनेस ट्रैकर फीचर के साथ-साथ मैसेज भेजने की भी सुविधा होगी। टेक्नोलॉजी से जुड़े जानकारों के मुताबिक फेसबुक के स्मार्टवॉच की बिक्री की शुरुआत अगले साल होगी। खबरों के मुताबिक फेसबुक की स्मार्ट वॉच में सेलुलर कनेक्शन होगा। जिसकी मदद से यूजर्स मैसेज भेज सकेंगे।
टेक इंडस्ट्री में चल रही खबरों के मुताबिक फेसबुक ने कैलिफोर्निया की कंपनी मेनलो पार्क को इस स्मार्टवॉच के लिए हार्डवेयर तैयार करने का आर्डर दिया है। इससे पहले भी यह कंपनी फेसबुक के लिए वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और वीडियो चैटिंग डिवाइस पोर्टल तैयार करने में मदद कर चुकी है। फेसबुक ने फिलहाल इसको लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन उसने अंदरखाने पूरी तैयारी कर ली है। इसके जरिए वह एपल वॉच को टक्कर देने की योजना बना रही है।