दिल्ली। मशहूर वीडियो एप टिकटॉक को कड़ी टक्कर देने के लिए सोशल मीडिया जायंट फेसबुक ने अपना Collab एप लांच कर दिया है।
दरअसल, फेसबुक ने टिकटॉक को टक्कर देने के लिए ही अपना ये एप बाजार मेें लांंच किया है। अब फेसबुक ने अपने म्यूजिक मेकिंग एप Collab को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। Collab एप को अब एपल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि एंड्रॉयड यूजर्स को अभी इस एप को डाउनलोड करनेे के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि Collab एप को इसी साल मई में लॉन्च किया गया था।
लांचिंग के समय यह एप सिर्फ इनवाइट पर ही उपलब्ध था। अभी भी यह एप सिर्फ अमेरिकी यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। फेसबुक के कोलाब एप के जरिए टिकटॉक की तरह 15 सेकेंड के शॉर्ट वीडियोज बना सकते हैं। वीडियो में यूजर अपनी मनमर्जी का म्यूजिक भी डाल सकता है। इस एप में लिप सिंक की सुविधा है। एप की खास बात है कि यूजर बिना अपनी मौजूदगी के भी वीडियो बना सकते हैं। किसी गाने पर तीन हिस्से में वीडियो बना सकते हैं। अन्य दो हिस्सों के लिए अपने दो दोस्तों को इनवाइट किया जा सकता है।