दुर्ग। श्रमिक दिवस पर शुक्रवार को कलेक्टर अंकित आनंद और एसएसपी अजय यादव ने फेसबुक लाइव के जरिये जिले की जनता से मुखातिब हुआ. फेसबुक के माध्यम से दोनों अधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं लॉक डाउन के संबंध में शास, प्रशासन के निर्देशों से अवगत कराया. इस दौरान आम नागरिकों ने दोनों अधिकारियों से सवाल भी किया.  

अजय कुमार यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा फेसबुक लाईव पर ही बताया गया कि दिनांक 27.03.2020 से दुर्ग पुलिस, फेसबुक पेज के माध्यम से लाईव आकर आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव, लॉक डाउके नियम, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं मोटिवेशनस्पीकर के माध्यम से आम नागरिकों को में ही रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है.

दोनों अधिकारियों ने आम नागरिकों को लॉक डाउन का पालकिये जाने पर धन्यवाद दिया और कहा कि ो में पाया. फेसबुक लाईव को लगभग 10000 से अधिक लोगों व्दारा देखकर, 250 से अधिक कमेण्ट्स किये गये.