दिल्ली. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने फेसबुक के नए लोगो का मजाक उड़ाकर सोशळ मीडिया पर फेसबुक के खूब मजे लिए. दरअसल फेसबुक ने अपना लोगो बदल दिया है.

जैक डॉर्सी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके फेसबुक के नए लोगो का मजाक उड़ाते हुए लिखा है Twitter from TWITTER. दरअसल फेसबुक के नए लोगो में कुछ भी खास नहीं है सिर्फ सभी अक्षर कैपिटल लेटर में लिखे गए हैं.

फेसबुक के नए लोगो को कैलिफोर्निया की मेनलो पार्क कंपनी ने बनाया है. फेसबुक के नए लोगो का मजाक सोशल मीडिया पर खूब उड़ रहा है. लोगों का कहना है कि करोड़ों खर्च करने के बाद लोगो में कोई फर्क न दिखना कंपनी की बेवकूफी दिखाता है.