Facebook पर friendship, love, sex, धोखा और एफआईआरः फेसबुक के साइड इफेक्ट वाली खबरें तो आपने कई सुनीं और पढ़ी होगी। ऐसा ही मामला राजस्थान (Rajasthan) से आया है। यहां फेसबुक पर युवक-युवती को प्यार हो गया। युवक ने खुद को राजस्थान के जयपुर शहर का निवासी बताया। यह भी बताया कि उसके पिता पूर्व में विधायक रहे हैं। फेसबुक पर दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि युवक ने युवती से शादी का वादा किया। इसके बाद कई बार भांडेर पहुंचकर शादी की बात कहते हुए युवती से यौन संबंध (sexual relations) भी बनाए। वहीं शादी वाले दिन फेसबुक वाले Lover ने ऐसा दगा दिया कि दुल्हन (Bride) के जोड़े में युवती बैठी रह गई लेकिन वो नहीं आया। अब भांडेर पुलिस (Bhander Police)ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
भांडेर पुलिस के मुताबिक लिधोरा हबेली गांव की ललिता (बदला हुआ नाम ) नामक युवती की फेसबुक पर एक युवक से चैटिंग शुरू हुई थी। यह सिलसिला पहले दोस्ती और प्यार में तक पहुंच गया। युवक ने अपना नाम आदित्य उर्फ अर्जुन दोहरे बताया।
अर्जुन ने खुद को राजस्थान के जयपुर शहर का निवासी बताया। यह भी बताया कि उसके पिता पूर्व में विधायक रहे हैं। फेसबुक पर दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि अर्जुन ने शादी का वादा कर लिया। कार से कई बार भांडेर भी आया और युवती से शारीरिक संबंध भी बनाए। इसके बाद युवती ने अपने घरवालों को अपने रिलेनशिप के बारे में जानकारी दी। परिजनों ने युवक से बातचीत कर शादी की तारीख तय भी तय कर दी। 20 मई को दोनों की शादी होनी थी।
इधर लड़कीवालों के यहां शादी रस्में चल रही थीं। भांडेर के हरिओम मैरिज गार्डन में शादी की तैयारियां थीं। अर्जुन लड़की के परिजनों से लगातार संपर्क में था। 20 तारीख को कह रहा था कि रास्ते में बारात लेकर आ रहे हैं। लड़की भी दुल्हन के जोड़े में सज-धजकर अपने होने वाले पति के इंताजर में बैठी थी। रात में जैसे-जैसे समय बीत रहा था वैसे-वैसे लड़की का दिल भी बैठा जा रहा था। अर्जुन रात 12 बजे तक बारात लेकर पहुंचने का वादा करता रहा फिर आजानक रात को मोबाइल बंद। लड़की वाले कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे आखिर हो क्या रहा है।
सुबह में दर्ज कराई थाने में रिपोर्ट
लड़की दुल्हन के जोड़े में रात भर बैठी रही। सुबह होने के बाद युवती ने भांडेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवक के मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
जिसे समझी जयपुर का वो निकला पड़ोस के गांव का
पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर और जिस कार से आरोपी युवक भांडेर आया था, उसके रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी निकाली। जांच में पता चला कि आदित्य उर्फ अर्जुन दतिया के दुरसड़ा थाना के बिजनपुरा गांव का ही रहने वाला है। आरोपी का गांव लड़की के गांव के पड़ोस में ही है। जबकि उसने खुद को जयपुर निवासी बताया था। अब भांडेर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है।
PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक