दिल्ली. फेसबुक अपने मैसेंजर एप में जल्द ही व्हाट्सएप जैसा नया फीचर लॉन्च कर सकता है। इसकी मदद से फेसबुक मैसेंजर यूजर मैसेज सेंड करने के बाद भी उस मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। अभी यह फीचर बीटा वर्जन में है। पहले भी ये खबरे आ चुकी हैं कि फेसबुक पर ये फीचर आने वाला है।
रेड्डिट पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में साफ दिख रहा है। फेसबुक मैसेंजर पर भेजा हुआ मैसेज डिलीट करने पर दो विकल्प आएंगे जिसमें से एक विकल्प में यूजर सिर्फ अपनी तरफ से मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह मैसेज भेजने के कितने समय बाद तक उसे दोनों तरफ से डिलीट कर पाएंगे। अब तक आप फेसबुक पर किसी भी चैट के मैसेज को डिलीट कर सकते थे, लेकिन आप इस मैसेज को रिसीवर के पास से डिलीट नहीं किया जा सकता था।
फेसबुक मैसेंजर नए अपडेट के तहत एंड्रॉयड के लिए भी डार्क मोड का परीक्षण कर रहा है। इससे पहले जानकारी आई थी कि डार्क मोड का परीक्षण आईओएस पर किया जा रहा है।