नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव को लेकर फेसबुक ने कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़ी 687 फेक और स्पैम अकाउंट अपने पेज से हटा दिए हैं. फेसबुक ने कहा है कि ये अकाउंट और पेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संगठित रूप से गलत आचरण फैला रहे थे. इसलिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा.
फेसबुक ने यह भी साफ किया है कि इन अकाउंट को कंटेंट या फिर फेक न्यूज के आधार पर नहीं हटाया गया है बल्कि इन्हें गलत आचरण और स्पैम पुश करने के लिए हटाया गया है. फेसबुक की सायबर सिक्योरिटी पॉलिसी हेड नैथनिएल ग्लिैशर ने भी बताया कि फेसबुक ने 687 अकाउंट और पेज को डिलीट किया है. उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर अकाउंट फेसबुक के ऑटोमैटेड सिस्टम ने पहचाने थे. उन्होंने कहा कि ये अकाउंट कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़े लोगों के थे.
उन्होंने कहा कि जब हम इन अकाउंट्स को हटाते हैं तो इसका मकसद उनके द्वारा लगातार गलत व्यवहार का प्रैक्टिस करना है, ये अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी अकाउंट इस्तेमाल करते हैं, ताकि लोगों को धोखा दिया जा सके और अपनी पहचान छिपाई जा सके. इसी वजह से इन्हें हटाया गया है. उन्होंने कहा कि इन अकाउंट द्वारा डाला गया कंटेट इन्हें हटाने की वजह नहीं थी.