दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी के विज्ञापन को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंधित करने वाला फेसबुक अब खुद की अपनी डिजिटल करेंसी लाने में जुटा हुआ है। फेसबुक इस पर तेजी से काम कर रहा है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक की डिजिटल करेंसी का नाम ‘स्टेबलक्वाइन’ होगा। जो डॉलर से जुड़ी होगी। जैसा कि नाम से पता चलता है, बिटक्वाइन जैसे अन्य डिजिटल करेंसी की तुलना में यह काफी स्थिर होगी।
इस साल की शुरुआत में फेसबुक उस समय विवादों में घिर गया था जब उसने सोशल मीडिया साइट पर क्रिप्टोकरेंसी के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया।
व्हाट्सएप से भी लेनदेन होगा
रिपोर्ट में बताया गया है कि उपयोगकर्ता इस नई करेंसी के जरिए व्हाट्सएप से भी लेनदेन कर सकेंगे। गौरतलब है कि व्हाट्सएप का भी स्वामित्व फेसबुक के पास है। गौरतलब है कि एशिया में व्हाट्सएप के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।