दिल्ली। जानी मानी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने बड़ी घोषणा की है। कंपनी भारत में अपनी न्यूज सर्विस लाने जा रही है।

फेसबुक ने कहा कि वह देश में अपने नए उत्‍पाद फेसबुक न्‍यूज के जरिये भारतीय यूजर्स को बड़ा तोहफा देगा। इसके साथ ही फेसबुक न्यूज प्रकाशकों को जल्‍द ही भुगतान देने की शुरुआत भी करेगा। गौरतलब है कि फेसबुक न्‍यूज को पिछले साल अमेरिका में लॉन्‍च किया गया था। अब इसे अगले छह माह के भीतर ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, भारत और ब्राजील में भी पेश करने की तैयारी कंपनी कर रही है।

फेसबुक के ग्‍लोबल न्‍यूज पार्टनरशिप के वाइस प्रेसिडेंट, कैम्‍पबेल ब्राउन ने कहा कि हर देश के यूजर को अलग अलग तरह की न्यूज पसंद हैं।  इसलिए हम प्रत्‍येक देश में न्यूज पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हम लोगों को मूल्‍यवान अनुभव उपलब्‍ध कराने और न्‍यूज पब्लिशर्स को एक नया बिजनेस मॉडल प्रदान करने पर काम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फेसबुक अगले साल जनवरी तक भारत में न्यूज सर्विस लांच कर देगा।