रायपुर. पाटन विकासखंड के शिक्षकवृंद की ओर से ब्लॉक मुख्यालय में अभिनदंन सह सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनदंन किया जाएगा. अभिनंदन समारोह को लेकर क्षेत्र के शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और जोर-शोर से इसकी तैयारी करते दिख रहे हैं.
इस अभिनदंन सह सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश के कर्मचारियों की निगाह भी टिकी हुई है, क्योंकि सरकार द्वारा किसानों को लेकर बड़ी घोषणाएं हो चुकी है, जबकि कर्मचारी वर्ग अभी तक अछूता है, यहां तक की प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को विगत डेढ़ साल से बढ़ा हुआ डीए (DA) भी नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश के कर्मचारियों को केवल 5% DA मिल रहा है, जबकि केंद्र का DA 12% हो चुका है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए भूपेश सरकार भी राज्य कर्मचारियों को केंद्र के बराबर DA कर सकती है.
इसके अलावा लम्बित अनुकम्पा, सबका संविलियन को लेकर शिक्षाकर्मी भी हमेशा मुखर रहे हैं, वहीं नियमित और संविलियन प्राप्त शिक्षकों ने अपनी वेतन विसंगति दूर करने के लिए केंद्रीय वेतनमान और चार स्तरीय वेतनमान की मांग करते रहे हैं. चूंकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में उपरोक्त माँगो की पूर्ति की बात उल्लेखित है इसलिए ये समस्त कर्मचारी आशान्वित हैं कि सरकार इन्हें निराश नही करेगी.