दुर्ग. दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति की ओर से नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन कर पंडित दानेश्वर शर्मा का शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय में महाधिवक्ता कनक तिवारी थे. इसके अलावा कार्यक्रम में कला परम्परा संस्था के संपादक डॉ डीपी देशमुख, परियोजना संपादक डॉ. दीनदयाल साहू, कार्यकारी संपादक रश्मि पुरोहित, सह संपादक रजनी रजक, शानू मोहनन के अलावा नारायण चन्द्राकर मौजूद रहे.