रायपुर. देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हाॅस्पिटल में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सबसे अत्याधुनिक प्लास्टिक व काॅस्मेटिक सर्जरी यूनिट की शुरुआत की जा रही है. इससे कैंसर की वजह से कटे हुए अंगों का पुनर्निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा अन्य सुविधाएं मिलेगी.
श्री नारायणा हाॅस्पिटल डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने बताया कि अत्याधुनिक प्लास्टिक व काॅस्मेटिक सर्जरी यूनिट शुरु होने से यहां कान व नाक का पुनर्निर्माण हो सकेगा. हाथ, पैर, अंगुली कटने पर प्रत्यारोपण किया जाएगा. इसके अलावा अन्य सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए डाॅ. नीरज पांडेय, डाॅ. श्रुति मेहता अपनी सेवाएं देंगे.
अमेरिका से मंगाई गई हैं मशीनेंः डाॅ. खेमका
श्री नारायणा हाॅस्पिटल के डायरेक्टर डाॅ. सुनील खेमका ने बताया कि हमारे यहां प्लास्टिक व काॅस्मेटिक सर्जरी यूनिट की शुरुआत की जा रही है. इस यूनिट में हमारे अनुभवी विशेषज्ञ डाॅ. डाॅ. नीरज पांडेय और श्रुति मेहता की टीम अपनी सेवाएं देगी. यहां छत्तीसगढ़ की सबसे एडवांस मशीनें अमेरिका से इंपोर्ट की गई है.
शरीर में किसी भी तरह के दाग, धब्बे या फिर बॉडी के किसी भी पार्ट को आवश्यकतानुसार कम-ज्यादा कराया जा सकता है. इसी तरह कई एडवांस टीटमेंट की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. इससे न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि आसपास जगहों के पेशेंट्स को लाभ मिल पाएगा.