लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नागरिकों की सुविधा के लिए मेट्रो सर्विसेस की शुरुआत की गई है। मेट्रो सर्विसेस में धीरे-धीरे कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। जिसका फायदा यात्री आसानी से उठा पाएंगे। रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर मेट्रो में कोच के अंदर यात्री कई पर्सनल सेलिब्रेशन कर पाएंगे। मेट्रो सर्विसेस के तहत आप प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करा सकते हैं। जिसके लिए आपको निर्धारित शुल्क देना होगा।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो में यात्रियों को अलग अनुभव देने के लिए इस निर्णय को हरी झंडी दी है। जिसके तहत यात्री मेट्रो से अनुमति लेकर कोच के भीतर या फिर स्टेशन पर ही फंक्शन का आयोजित कर सकते है। साथ ही अपनी जिंदगी के खास पल को मेट्रो के साथ शेयर करके उसे यादगार बना सकते हैं।

READ MORE : हर हर गंगे… ओम बिरला ने संगम में लगाई डुबकी, बोले- यह हमारे आस्था का विषय, इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए

10 दिन पहले करनी होगी बुकिंग

नए प्लान के जरिए लोग मेट्रो के कोच के भीतर जन्मदिन मना सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एडवांस बुकिंग करानी होगी और यह बुकिंग पार्टी से 10 दिन पहले करनी होगी। जिस प्रकार का प्लान आप चुनेंगे। उसी के हिसाब से मेट्रो को सजाया जाएगा और तय दिन पर आप अपने अतिथियों के साथ जन्मदिन मना पाएंगे। बच्चों, महिलाओं और सीनियर सिटिजंस को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। इन सब के अलावा कपल्स के लिए भी अलग से स्पेस बनाया जाएगा। जहां, कपल्स बड़े आराम से रोमांटिक पोज देकर वीडियो और फोटोशूट करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कतर्नियाघाट में गैंडों की दस्तक : दहशत में ग्रामीण, फसलों को कर रहे बर्बाद, देखें VIDEO

देने होंगे इतने पैसे

इन फैसिलिटी का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले 10 दिन पहले एडवांस में बुकिंग करानी होगी। मेट्रो में बर्थडे मनाने के लिए आपको 500 रुपए चुकाने होंगे। जिसमें कोच की सजावट करके पूरी बोगी दी जाएगी। जिसमें आप केवल अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सफर कर पाएंगे। कोच के भीतर केक काटने की व्यवस्था की जाएगी और आप बिंदास होकर तस्वीरें भी ले सकते हैं। वहीं प्री-वेडिंग शूट के लिए कपल को 10 हजार चुकाने होंगे।