Indian Female Pilot Shivangi Singh: एक्स पर एक पाकिस्तानी यूजर ने अपने अकाउंट से एक तस्वीर और वीडियो के शेयर करते हुए यह दावा किया है कि स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को पाकिस्तानी वायुसेना ने पकड़ लिया है. व्यक्ति ने लिखा: “खबर है कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में उस समय पकड़ लिया गया जब वह जेट से कूद रही थीं, उनका एक वीडियो भी है जिसे देखना चाहिए (Indian Female Pilot Captured). वैसे चाय पीनी हे. अभिनंदन के बाद एक और,”….

वहीं एक फॉलो-अप पोस्ट में, व्यक्ति ने आगे कहा: “पाकिस्तान एक और उदाहरण पेश करेगा क्योंकि वह एक महिला पायलट अधिकारी है और हमारा धर्म इस्लाम हमें महिलाओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना सिखाता है.” दावों की तथ्य जाँच व्यक्ति द्वारा दावा किए जाने के कुछ ही मिनटों बाद, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने दावों को खारिज कर दिया, दावा किया कि यह “नकली” है.

इसमें कहा गया है कि “पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल दावा करते हैं कि भारतीय महिला वायु सेना पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. यह दावा झूठा है!”

लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह भारतीय नौसेना में सेवारत एक भारतीय हैं. वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के फतेहाबाद गांव की रहने वाली हैं और पहले पिलाटस विमान उड़ा चुकी हैं. वह लेफ्टिनेंट शुभांगी स्वरूप और लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा सहित भारतीय नौसेना की पहली तीन महिला पायलटों के बैच में शामिल हैं.

बता दें, जब से भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, तब से भारत के बारे में कई फर्जी खबरें और गलत सूचनाएं फैल रही हैं. पीआईबी ने सोशल मीडिया साइट्स पर चल रही कई फर्जी खबरों पर स्पष्टीकरण जारी किया है.