India Cricket Team Chief Selector: सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति को लेकर बड़ी हलचल मची हुई है। कई पोस्ट्स और वीडियोज़ में दावा किया जा रहा है कि मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं और उनकी जगह पूर्व कोच रवि शास्त्री को नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया जा सकता है। यह खबर क्रिकेट प्रेमियों के बीच तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन क्या वाकई ऐसा कुछ होने जा रहा है? आइए जानते हैं इस वायरल दावे की हकीकत।
सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?
पिछले कुछ दिनों से X (ट्विटर), फेसबुक और यूट्यूब पर कई यूज़र्स यह दावा कर रहे हैं कि बीसीसीआई (BCCI) बहुत जल्द टीम इंडिया का नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त करने जा रही है। कई पोस्ट में यह भी लिखा गया कि “रवि शास्त्री की टीम इंडिया में वापसी तय हो गई है”। लोग यह भी कह रहे हैं कि अजीत अगरकर ने बीसीसीआई से निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफे की पेशकश की है।
सच्चाई क्या है?
जब इस खबर की गहराई से जांच की गई तो पाया गया कि ये दावे पूरी तरह फेक हैं। बीसीसीआई की ओर से अब तक ना तो अजीत अगरकर के इस्तीफे को लेकर कोई बयान आया है, और ना ही रवि शास्त्री की नियुक्ति को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा की गई है।
इतना ही नहीं, बीसीसीआई के मीडिया सेक्शन या प्रेस रिलीज़ में भी ऐसा कोई उल्लेख नहीं मिला है। आमतौर पर ऐसे अहम पदों पर बदलाव होने से पहले बोर्ड की औपचारिक बैठक और विज्ञप्ति जारी की जाती है, जो इस मामले में नहीं हुई।
रवि शास्त्री ने भी नहीं दिया कोई बयान
वायरल पोस्ट्स में रवि शास्त्री की पुरानी तस्वीरों और इंटरव्यूज़ को जोड़कर गलत दावे फैलाए जा रहे हैं। हकीकत यह है कि रवि शास्त्री ने खुद इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि शास्त्री 2017 से 2021 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे थे। उन्होंने 2021 टी20 विश्व कप के बाद अपना कार्यकाल पूरा किया और तब से किसी भी आधिकारिक भूमिका में भारतीय टीम से नहीं जुड़े हैं।
कब तक रहेगा अजीत अगरकर का कार्यकाल ?
अजीत अगरकर को जुलाई 2023 में भारतीय टीम का चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया था। उन्होंने चेतन शर्मा की जगह यह पद संभाला था। उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने कई बड़े टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया, जिनमें 2023 वनडे विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप और हालिया इंग्लैंड सीरीज़ शामिल हैं।
अगरकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन इतने सारे योग्य खिलाड़ियों में से चुनना वाकई एक कठिन जिम्मेदारी है।”
मौजूदा रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कार्यकाल जून 2026 तक बढ़ा दिया गया है। यानी फिलहाल उनके पद पर बने रहने में कोई संशय नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H