शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस (MP Congress) में चुनाव से पहले फिर गुटबाजी सामने आई है. सतना में ओबीसी सम्मेलन में कांग्रेस के विंध्य के सबसे बड़े नेता अजय सिंह (Ajay Singh) नदारद दिखे. अजय सिंह सम्मेलन के होर्डिंगों से भी गायब है. विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा (Siddharth Kushwaha) ने कहा कि अजय सिंह को मैंने फोन लगाया था, उन्होंने नहीं उठाया. इसलिए बिना जानकारी के होर्डिंग में फोटों नहीं लगा सकते.

विंध्य के बड़ा नेता बनने की ‘जंग’

कांग्रेस नेता अजय सिंह और सिद्धार्थ कुशवाहा में राजनीतिक पटरी नहीं बैठती है. इसलिए दोनों के बीच सियासी विवाद के कारण सतना नगर निगम (Satna Municipal Corporation) में कांग्रेस को हार मिली थी. दोनों के बीच विंध्य के बड़े नेता बनने की ‘जंग’ चल रही है.

MP में अश्लील CD लगाएगी चुनावी नैया पार! नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने नरोत्तम मिश्रा के बाद CM शिवराज से की मुलाकात, क्या है इसके सियासी मायने ?

कांग्रेस का आरोप

कांग्रसे मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा (KK Mishra) ने कहा कि सिंधिया के जाने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है. अजय सिंह व्यस्त होंगे इसलिए शामिल नहीं हुए है. एमपी कांग्रेस के एक मात्र चेहरा पीसीसी चीफ कमलनाथ है. सिंधिया के कारण कांग्रस में थी अब गुटबाजी खत्म हो गई है.

बीजेपी का पलटवार

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने कांग्रेस की गुटबाजी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गिरोह और गुटों की पार्टी है. कांग्रेस में एक ही सुपरपावर में कमलनाथ है. कमलनाथ को छोड़ बाकी सभी नेता दरकिनारा है.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान: MP Congress ने गठित की कमेटी, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus