सुरेन्द्र जैन, धरसीवां। रायपुर बिलासपुर राजमार्ग पर धरसीवां के पास स्थित फार्च्यून TMT (Fortune TMT ) में हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को न देकर शव सीधे मेकाहारा ले जाकर रख दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. इस फैक्ट्री में आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रबंधन कान दाबे बैठा रहता है. 1 साल में ये तीसरी मौत है. सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

इस हादसे (Fortune TMT ) से तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. उचित मुआवजा, पेंशन और नैकरी की परिजन मांग कर रहे हैं. हालांकि यह घटना बुधवार 15 जून की सुबह की है, लेकिन घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने मृतक का शव मेकाहारा मर्च्यूरी में रखवा दिया था.

स्थानीय स्तर पर किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई थी. बुधवार शाम जब धरसीवां टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत से फार्च्यून फैक्ट्री (Fortune TMT ) में कोई घटना हुई, क्या यह पूंछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है.

फार्च्यून फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक बिंदालाल गुप्ता के तीन बच्चे हैं. वह बिरगांव के शांतिनगर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. बिंदालाल रोज की तरह काम पर गए. जहां अचानक काम के दौरान हादसे में उनकी मौत हो गई. हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

25 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग
बिन्दालाल गुप्ता की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अब जो गया वह तो वापस नहीं आएगा कम से कम तीनों बच्चों की परवरिश ठीक ढंग से हो इसके लिए मृतक के परिवारजनों के साथ बिरगांव में उनके शुभचिंतक उचित मुआवजा 25 लाख रुपये ओर परिवार के एक सदस्य को नौकरी और पेंशन की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर फौक्ट्री के सामने आकर प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus