मुंबई/दिल्ली. राज्यसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र से बीजेपी कोटे के तीन उम्मीदवारों का नाम तय करने के सिलसिले में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार की रात दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले.

सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान उनके बीच कानून और सुव्यवस्था को लेकर राज्य में मौजूदा हालात पर भी चर्चा हुई. बता दें कि 19 फरवरी को महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए मतदान होने हैं, इसमें विधायकों की संख्या के आधार पर बीजेपी के तीन उम्मीदवारों का चुनाव जीतना तय माना जा रहा है. ऐसे में बीजेपी कोटे से तीन खुशनसीब उम्मीदवार कौन होंगे, इसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता है. तो वहीं 8 तारीख से शुरू हुई चुनाव के लिए नामांकन की तारीख जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है.

समर्थकों में बेचैनी बढ़ी

संभावित उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में बेचैनी बढ़ती जा रही है. इसी बीच दिल्ली पहुंचे फडणवीस और अमित शाह के बीच बीजेपी के उम्मीदवारों के नामों पर निर्णायक चर्चा हुई है. इसके अलावा चौथे उम्मीदवार को उतारने को लेकर भी फडणवीस ने अपनी तैयारियों से शाह को अवगत कराया.