3 lakh Doctors On Strike: पश्चिम बंगाल (west bengal) के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (R G Kar Medical College and Hospital) में ट्रेनी लेडी डॉक्टर का रेप और मर्डर (Kolkata Doctor Rape-Murder) के बाद से पूरे देश में उबाल है। महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई समेत सुरक्षा के लिए एक्ट बनाने की मांग को मांग को लेकर आज से देशभर में 3 लाख डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इससे देशभर में OPD सेवाएं बंद रहेगी।
वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) को पत्र लिखकर महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की घटना के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। IMA ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने 13 अगस्त को देशभर में ओपीडी सर्विस बंद करने का ऐलान किया है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के बाद आरोपी पर एक्शन की मांग करते हुए राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। FAIMA ने X पर पोस्ट किया, ‘हम पूरे भारत में विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ खड़े हैं! हम पूरे देश के डॉक्टरों को आज से इस विरोध में शामिल होने का आह्वान करते हैं! हम न्याय चाहते हैं!
IMA की मांग- अस्पतालों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती हो
इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्हें बताया गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार से उनकी तीन मांगे हैं। पहला, मामले की निष्पक्ष गहन जांच कर दोषियों को सजा दिलायी जाए। दूसरा, किन वजहों से अपराध को अंजाम दिया गया, उसकी विस्तृत जांच की जाए। तीसरा, कार्यस्थल पर डॉक्टरों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
कोलकाता हाईकोर्ट में 3 याचिका लगाई गईं
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में 3 याचिकाएं लगाई गई हैं। इन याचिकाओं में मामले की CBI जांच कराने की मांग की गई है। एक याचिका में कहा गया है कि महिला डॉक्टर की मौत की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई। पीड़ित का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन इस मामले में ऐसा हुआ है। कोर्ट से अपील की गई है कि पीड़ित का नाम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए।
क्या है पूरा मामला
विगत शुक्रवार (9 अगस्त) को कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (R G Kar Medical College and Hospital) के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ गुरुवार रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न कर उसकी हत्या कर दी गई थी। आरोपी एक नगर निकाय स्वयंसेवक है। वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए है। आरोपी ने चार शादियां, की है।उसकी तीन पत्नियां उसे छोड़कर चली गईं, जबकि चौथी की कैंसर से मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं आरोपी को शराब पीने और पोर्न वीडियो (porn video) देखने की लत है। उसे अस्पताल में बेरोक-टोक एंट्री मिली हुई थी। इसी का फायदा उठाते हुए उसने ये वारदात को अंजाम दिया था। सियालदाह कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
शराब पीते हुए पोर्न देखी फिर वारदात को अंजाम दिया
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी संजय रॉय शराब पीते हुए पोर्न फिल्म देखने का आदी था। इतना ही नहीं आरोपी को अस्पताल में बेरोक-टोक एंट्री भी है। इसी वजह से उस पर किसी को ऐसा शक नहीं था और वारदात वाली रात भी वो अस्पताल के अंदर कई बार आया-गया था। वो शुक्रवार की रात 11 बजे शराब पीने अस्पताल के पीछे गया। वहां शराब पीते हुए पोर्न फिल्म देखा। इसके बाद सुबह 4 बजे उसे पिछले दरवाजे से चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में दाखिल होते देखा गया। इसके बाद करीब 4.45 बजे उसे सेमिनार हॉल से बाहर निकले हुए दिखा था। आरोपी विकृत मानसिकता का है, उसका मोबाइल पोर्न वीडियोज से भरा पड़ा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें