रायपुर. माहेश्वरी युवा मंडल महिला समिति के द्वारा आज पुलवामा हमले में शहीद CRPF के जवानों के परिवारों के सहायतार्थ, मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.साथ ही शहीदों की चिताओं पर हर बरस मेले लगेंगे. इस एक प्रयास से उन शहीदों के लिए कुछ सहयोग कर सकते हैं. मैराथन दौड़ मरीन ड्राइव, रानी दुर्गावती प्रतिमा के सामने से ये दौड़ शुरू हुई और केनाल लिंकिंग रोड से ऑक्सिजोन चौराहा होते हुए प्रतिभागी वापस मरीन ड्राइव पहुँचे.

इस दौरान सभी का जोश देखते ही बनता था. दौड़ से पहले आरती माहेश्वरी ने प्रतिभागियों को जुम्बा कराया. फिर राष्ट्रगान के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया. CRPF के आईजी एवं डीआईजी ने दौड़ को झंडा दिखाकर शुरू किया. अंत में पुरस्कार वितरण हुआ. साथ ही महिला समिति के द्वारा CRPF के आईजी एवं डीआईजी को चेक प्रदान किया गया.

इस अवसर पर माहेश्वरी युवा मंडल महिला समिति की अध्यक्षा नीलिमा लड्ढा एवं सचिव नीना राठी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के Bussiness Devlopment Director नीलेश मून्दड़ा का विशेष सहयोग रहा. अखिल भारतीय मध्यांचल सदस्य, प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन, माहेश्वरी युवा मंडल, माहेश्वरी महिला समिति (गोपाल मंदिर), गुढ़ियारी माहेश्वरी युवा संगठन एवं महिला समिति, महेश सभा एवं महिला समिति, समाज के वरिष्ठ सम्मानीय सदस्य, CRPF IG एवं DIG ने अपनी उपस्तिथि से इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई.