जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में फर्जी अधिकारी बनकर महिला से पैसों की मांग करना एक शख्स को भारी पड़ गया. महिला ने अधिकारी बताने वाले इस शख्स की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी. इतना ही नहीं उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

घटना मैंगो इलाके की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने खुद को एसीबी अफसर बताते हुए महिला से 50 हजार रुपयों की मांग कर रहा था. जिस पर महिला और आरोपी शख्स के बीच बातचीत में मिलने के लिए एक निश्चित जगह तय की गई. इधर महिला ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. उधर फर्जी अधिकारी पैसे लेने पहुंचा तो पहले एक दूसरे शख्स ने उसे उठाकर सड़क पर पटककर उसकी डंडे से पिटाई की. उसके बाद महिला सामने आई और उसने आरोपी फर्जी अधिकारी की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी.

आखिरकार वहां पहुंची पुलिस ने चप्पल से पिट रहे फर्जी अधिकारी को महिला से छुड़ाया और उसे अपनी गाड़ी में थाना लेकर आ गई. मैंगो थाना प्रभारी ने इस मामले में मीडिया को जानकारी दी कि महिला ने शिकायत की थी कि आरोपी ने एक पारिवारिक समस्या सुलझाने में मदद करने के नाम पर उससे 50 हजार रुपये मांगे थे।. उसने एसीबी अफसर होने का दावा किया था. आरोपी की तलाशी में पुलिस को उसके पास से कई फर्जी आई कार्ड मिले हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3f0XnbTfqbo[/embedyt]