मुंबई. क्रिकेट के भगवान खफा हैं. सचिन को किसी ने शायद ही खफा देखा हो. अक्सर बेहद शांत रहने वाले सचिन इस बार बेहद खफा हैं. बात उनके परिवार की है. इसलिए मास्टर ब्लास्टर ने इस बार ब्लास्ट कर दिया है.
इस बारे में जानकारी लगातार आ रही थी कि सचिन की बेटी के नाम पर कई फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं. उन अकाउंट में न सिर्फ नेताओं के बारे में उल्टी सीधी टिप्पणियां की जा रही थी बल्कि आपत्तिजनक कमेंट भी किए जा रहे थे. ट्विटर पर एक अकाउंट @SaraSachin_rt से महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार के ऊपर एक ट्वीट किया गया कि एनसीपी नेता शरद पवार महाराष्ट्र को लूट रहे हैं. इस ट्वीट से गुस्साई एनसीपी ने सचिन से सफाई देने को कहा, क्योंकि अकाउंट देखकर यही लग रहा था कि वो सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर का अकाउंट है.
इस पर सचिन ने अपने परिवार का बचाव करते हुए कहा कि उनके बेटे अर्जुन और बेटी सारा का कोई भी ट्विटर अकाउंट नहीं है. उन्होंने ट्विटर से ऐसे अकाउंट तुरंत डिलीट करने को कहा जो कि फर्जी तरीके से उनके बेटे और बेटी के नाम पर बनाए गए हैं. उन्होंने ऐसे अकाउंट चलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की जो उनके परिवार के नाम पर फर्जी अकाउंट चला रहे हैं. सचिन की इस मांग पर ट्विटर तुरंत हरकत में आया और उसने ऐसे अकाउंट चिन्हित कर उनको डिलीट कर प्रतिबंधित करने की कार्रवाई शुरु कर दी है.