पुणे से पुलिस ने खुद को इंडियन एयरफोर्स का अफसर बताने वाले 12वीं पास जालसाज युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मिलिट्री इंटेलीजेंस के मिले इनपुट के आधार पर की गई। जानकारी के मुताबिक इस पूरे ऑपरेशन को Southern Command Military Intelligence, Pune और पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

स्वीट शॉप में चोरों ने पहले जमकर खाई मिठाई फिर नाच- नाचकर मचाई लूट… चोरों की हैरान कर देने वाली हरकत CCTV में कैद

होटल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करता था 12वीं पास राहुल

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ख़ुद को महिलाओं के सामने एयरफोर्स के अफसर के तौर पर पेश करता था और उसी तरह का रौब झाड़ता था जिससे महिलाएं उसके झांसे में आ जाती थीं। दरअसल, पुलिस के गिरफ्त में आया आरोपी गौरव मूलतः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और गिरफ्तारी से पहले मिलिट्री इंटेलीजेंस की उसपर लगातार नजर बनी हुई थी। कार्रवाई से पहले उसकी डिटेल्स को वेरीफाई किया गया। फिर आरोपी गौरव कुमार को रविवार रात करीब 8:40 बजे विनायक अपार्टमेंट, लेन नंबर 2, थिटे वस्ती, खराडी के पास से हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने हेड कांस्टेबल रामदास पालवे की शिकायत के आधार पर खराडी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है। खराडी में स्टे बर्ड होटल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाला और 12वीं पास गौरव कुमार पुणे के थिटे वस्ती इलाके में रह रहा था।

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के बाद चीन से भी निकला कनेक्शन, पुलिस बोली- ‘खंगाल रहे ट्रैवल हिस्ट्री, जल्द…’

IAF की कई चीजें बरामद

आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस को आरोपी के पास से इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर की यूनिफॉर्म समेत कुछ और चीजें भी मिली है। इसमें वायु सेना की दो टी-शर्ट, वायु सेना की लड़ाकू पैंट की एक जोड़ी, वायु सेना के लड़ाकू जूतों की एक जोड़ी, दो वायु सेना बैज, ई ट्रैकसूट बरामद किया गया है।

‘मैं उपलब्ध नहीं हूं…,’ यूसुफ पठान पाकिस्तान की पोल खोलने वाली संसदीय टीम के साथ विदेश नहीं जाएंगे

महिलाओं को आकर्षित करने रचा षड्यन्त्र

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने भारतीय वायुसेना की वर्दी पहनी और खुद को वायुसेना अधिकारी के रूप में पेश किया। ऐसा इसलिए ताकि वह महिलाओं को प्रभावित कर सके और झूठे वादे कर उनसे संबंध बना सके। उसने इस प्रकार कुछ महिलाओं को फंसाया भी है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 168 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया और आगे जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m