दिल्ली। सरकार ने कोरोना से लड़ाई में कारगर हथियार के तौर पर आरोग्य सेतु एप को इस्तेमाल करने की रणनीति बनाई थी। अब फर्जी एप से सरकार परेशान है, वहीं लोग समझ नहीं पा रहे कि कौन असली है और कौन नकली।
दरअसल, सुरक्षा एजेंसी को इस बात की जानकारी मिली कि देश विरोधी तत्वों ने लोगों का डेटा चुराने के मकसद से आरोग्य सेतु ऐप से मिलता-जुलता मोबाइल एप्लीकेशन बनाया गया है। अधिकारियों ने गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि इस फर्जी ऐप का लिंक उपयोगकर्ता को वॉट्सऐप, एसएमएस, ईमेल, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मिल सकता है। इससे अब सुरक्षा एजेंसियां लोगों को आगाह करने के साथ साथ सेना के जवानों को भी सतर्क कर रही हैं। एडवाइजरी जारी करते हुए सूरक्षा एजेंसियों ने जवानों से कहा है कि सभी सुरक्षाकर्मी आरोग्य सेतु ऐप को सरकार की अधिकृत वेबसाइट माईजीओवी से ही अपने फ़ोन में डाउनलोड करें।
गौरतलब है कि फर्जी एप ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। अब अधिकरियों ने एडवायजरी मेंं सभी सैनिकों को अपने मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया और ईमेल पर संदिग्ध लिंक खोलते समय सावधान रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उनसे एंटी वायरस अपडेट करने के लिए भी कहा गया है। दरअसल, भारत सरकार ने आरोग्य सेतु एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से आगाह करने के लिए और उससे जुड़ी जानकारी देने के लिए लॉन्च किया था।