कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक अस्पताल में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के एक सदस्य कृष्णा कुशवाह नाम के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें ः OMG: कोबरा ने दुनिया के खतरनाक सांपों में गिने जाने वाले इस सांप को निगला, आजतक नहीं देखा होगा आपने सांपों का ऐसा आश्चर्यजनक VIDEO

दरअसल, मामला शहर के कंपू थाना क्षेत्र का है. जहां ज्यारोग्य अस्पताल में पुलिस ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है. गिरोह का सदस्य कृष्णा कुशवाह ने अस्पताल में भर्ती मरीज राजकुमार का नकली आयुष्मान कार्ड बनाया था. आरोपी ने यह कार्ड 5 हजार रुपए लेकर बनाया था.

इसे भी पढ़ें ः अजब MP की गजब पुलिस: मिनी मुंबई में बढ़ रहा क्राइम ग्राफ, यहां थाने में तैनात पुलिसकर्मी खेल रहे लूडो, देखें VIDEO

इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब, मरीज का लिस्ट में नाम नहीं आया. जिसके बाद पुलिस से इसकी शिकायत की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, एक थंब मशीन और 34 नकली आयुष्मान कार्ड बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें ः खरगोन की घटना को लेकर कमलनाथ ने गठित की जांच कमेटी, पूर्व मंत्री साधो की अध्यक्षता में होगी जांच