शिवम मिश्रा, रायपुर. कुंडली दोष के चलते शादी नहीं होने और परिवार में अशुभ होना बताकर एक युवती को फर्जी बाबा ने ऑनलाइन ठग लिया. फर्जी बाबा ने युवती को पूजा-पाठ और अनुष्ठान से कुंडली दोष और संकट दूर कर देने का झांसा दिया. इसके बाद अलग-अलग पूजा करने के नाम पर 16 बार रकम जमा करवाई. युवती भी बाबा से मुलाकात किए बिना ही उसके बताए बैंक खाते में रकम जमा करती गई. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक आजाद चौक इलाके में रहने वाले युवती को किन्नूलाल पांडेय नाम के व्यक्ति ने कॉल किया. उसने खुद को कामाख्या देवी गुवाहाटी का पुजारी बताया. बातचीत में उसने युवती को बताया कि उसकी कुंडली में ग्रह-नक्षत्र दोष है. इस कारण उसके कई काम नहीं हो पा रहे हैं. शादी, कॅरियर और परिवार पर भी संकट है.
परिवार में अकाल मृत्यु का दिखाया डर
दूसरे दिन ठग ने फिर कॉल किया और बताया कि एक और पूजा करनी पड़ेगी. तभी ग्रह नक्षत्र शांत होंगे. इसके बाद युवती ने फिर 10 हजार रुपे उसके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए. अगले दिन फिर कॉल आया जिसमें बाबा ने उसके घर में अनिष्ट और अकाल मृत्यु होना बताया. घबराई युवती ने फिर पैसे जमा करा दिए. इस तरह उसने कुल 1 लाख 24 हजार 701 रुपये फर्जी बाबा के खाते में जमा कर दिए. इसके बाद भी उसने रकम मांगना बंद नहीं किया. तो युवती ने आजाद चौक थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी किन्नूलाल पांडेय के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
मामले को लेकर आजाद चौक थाना के टीआई नितेश ठाकुर ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. पीड़िता की आरोपी से मुलाकात नहीं हुई है. केवल फोन में बातचीत होती थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें