रोहित कश्यप, मुंगेली। फर्जी बैंक अधिकारी बनकर रोजगार सहायक से हजारों रुपए ठगी का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस की मदद से पीड़ित को फंड वापस करा दिया गया. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सूरीघाट निवासी सत्यप्रकाश गेंदले जो कि अंदर पेशे से रोजगार सहायक है, उनके द्वारा सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल मुंगेली द्वारा 21 अप्रैल को एक लिखित शिकायत की गई.

शिकायत के मुताबिक फर्जी बैंक अधिकारी के द्वारा 10 मिनट के अंदर 44,444 रुपए निकाल लिया. इसकी सूचना तत्काल बैंक को दी गई. सूचना के बाद साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित गेटवे को ईमेल प्रेषित कर फर्जी ट्रांजैक्शन एवं ट्रांजैक्शन को ब्लॉक करने का अनुरोध किया गया. इसके बाद ट्रांजैक्शन ब्लॉक करते हुए पुलिस की मदद से प्रार्थी को 41, 600 रिफंड किया गया.