आशुतोष तिवारी, रीवा। रीवा जिले के नेशनल हाइवे-30 पर मनगंवा आंबी पुल के पास पुलिस की चहलकदमी अचानक बढ़ जाती है। पुलिस के आला अधिकारी समेत बम निरोधी दस्ता पहुंच जाता है। हाइवे को बंद कर गाड़ियों को पुल पर चढ़ने से रोक दिया जाता है। किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है ये हो क्या रहा है। बम निरोधी दस्ता पुल में लगाए गए कुछ काम कर रहे हैं। मिशन सक्सेफुल की घोषणा की जाती है। पुलिस भी राहत की सांस लेती है। लेकिन जब उस टाइम बम के डब्बे को खेलती है तो वह अंदर से खोखला निकलता है। 

इसे भी पढ़ेः VIDEO: गणतंत्र दिवस समारोह में वीआईपी गेट से घुसे दो सांड, बाहर निकालते समय पुलिसकर्मियों पर किया हमला, दो जवान घायल, एक की तीन पसलियां टूटी 

दरअसल रीवा में अलग-अलग दो स्थानों पर विस्फोटक मिलने की अफवाह से हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल कर रही है। पुलिस को यहां से यूपी के मुख्यमंत्री योगी के नाम पर धमकी भरा पत्र मिला है। जांच में यह विस्फोटक नकली बम पाया गया है इसे दहशत फैलाने के लिए लगाया गया था। पुलिस का मानना है कि यूपी चुनाव को देखते हुए शरारती तत्वों ने बम होने की अफवाह फैलाई है।

इसे भी पढ़ेः गणतंत्र दिवस पर सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणाः 1 लाख सरकारी नौकरियां देगी सरकार, रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट बनेगा, प्रदेश में 2 लाख सड़कों का बिछेगा जाल, सभी को मकान देने सरकार चलाएगी अभियान

मामला रीवा जिले के नेशनल हाइवे-30 पर मनगंवा आंबी पुल का है। पुल के नीचे विस्फोटक लगे होने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मंच गया। पुलिस की 10 टीमें मौके पर पहुंची और हाइवे को बंद कर दिया गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पड़ताल शुरू की। यहां पर एक लाल डिब्बा था, जिस पर धड़ी का कांटा लगातार बढ रहा था।

इस घड़ी के अनुसार महज 5 मिनट का वक्त था। दस्ते नें इस विस्फोटक को कब्जे में लेकर डिफ्यूज कर दिया और अपनी पीठ थपथपाई। लेकिन जांच के बाद मामला साफ हो गया। यह विस्फोटक नही बल्कि एक खाली डिब्बा था, जिसे असामाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने के लिए रखा था।

इसे भी पढ़ेः आमिर खान के दोस्त की आर्थिक तंगी के कारण हुई मौत, पत्नी बीड़ी बनाकर बच्चों का पेट पाल रही, अब तो अपने मित्र के परिवार की मदद कीजिए ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ 

गंगेव चौकी क्षेत्र के हाइवे पर रखा मिला इसी तरह का नकली टाइम बम 

ठीक इसी तरह का विस्फोटक गंगेव चौकी क्षेत्र के हाइवे पर रखा मिला। इस विस्फोटक को भी बम निरोधक दस्ते ने अपने कब्जे में लिया है। पुलिस को मौके पर से धकमी भरा एक पत्र मिला। जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी का जिक्र किया गया है। प्रयागराज में पेट्रोल बम रोकने की धमकी दी गई है। इधर विस्फोटक होने की अफवाह से पुलिस के हांथ-पांव फूल रहे थे। पुलिस जान जोखिम में डालकर विस्फोटक को डिस्पोज करने की बात कह रहे थे लेकिन जांच के बाद पाया गया कि यह सिर्फ खाली डिब्बा था। जिसे दहशत फैलाने के लिए रखा गया था।

इसे भी पढ़ेः Republic Day 2022: कमलनाथ ने ध्वजारोहण कर बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- बाबा साहब के संविधान का हो रहा दुरुपयोग, बेटियां असुरक्षित और युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार 

जांच में यूपी पुलिस से ली जाएगी मदद 

गौरतलब है कि रीवा उत्तरप्रदेश की सीमावर्ती जिला है। यहां से प्रयागराज और मिर्जापुर जिला लगा हुआ है। पुलिस का मानना है कि दहशत फैलाने के लिए शरारती तत्वों ने इस डिब्बे को रखकर विस्फोटक होने की अफवाह फैलाई है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार किसने यहां इस तरह की अफवाह फैलाई है और इसका मकसद क्या है। एमपी पुलिस यूपी पुलिस से सम्पर्क कर इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: कमलनाथ ने मिर्ची बाबा का खत्म कराया अनशन, सरकार बनने पर गो माता की रक्षा करने का दिया वचन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus