आशुतोष तिवारी, रीवा। रीवा में शनिवार को नकली बम मिलने से एक बार फिर से हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल की। 3 घंटे तक इलाके के लोग दहशत में थे। जांच में यह विस्फोटक नकली बम निकला। इसे दहशत फैलाने के लिए लगाया गया था। रीवा में 15 दिन के अंदर चौथी बार नकली बम मिला है। पुलिस का मानना है कि शरारती तत्व लगातार नकली बम रखकर अफवाह फैला रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः एमपी में हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने समिति की पहली बैठक ली, गणतंत्र दिवस पर सीएम ने की थी घोषणा

मामला रीवा जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मऊगंज थाना पतेहरी ओवर ब्रिज के नीचे का है। नेशनल हाइवे- 137 रीवा-बनारस को जोड़ने वाली सड़क के नीचे ओवरब्रिज में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया। लगभग 3 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हाइवे को बंद कर बम निरोधक दस्ते ने पड़ताल शुरू की। इस बार पूर्व में मिले नकली बम से अलग तरह का था। लाल रंग के इस बॉक्स को बम की शक्ल दी गई थी।

इसे भी पढ़ेः गंदी बातें करने के लिए ‘भाभियों’ के पर्सनल नंबर सोशल मीडिया में शेयर कर देते थे ये लोग, फिर कॉल कर लोग करते थे अजीब-अजीब डिमांड 

जांच में यह खाली डिब्बा पाया गया। गौरतलब है कि रीवा उत्तरप्रदेश की सीमावर्ती जिला है। यहां मार्ग बनारस को जोड़ता है। यह से मिर्जापुर की दूरी महज 70 किलोमीटर है।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: बंदूकधारी नकाबपोश बदमाशों ने सराफा दुकानों में की लूट, 3 बोरों में भर कर ले गए सोने-चांदी के जेवरात, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus