कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती द्वारा 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक लिखित परीक्षा में पास 9,600 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट चला. इस दौरान 4 फर्जी अभ्यर्थी भी गिरफ्तार किए गए है, जब यह फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाए गए, तो इनका बायोमेट्रिक मिलान किया गया, तो वह सही नहीं निकला. उसके बाद इनसे पूछताछ की गई. पूछताछ पर पता चला यह चारों अभ्यर्थी दूसरे को बैठा करके लिखित परीक्षा दिए थे. यानी स्कॉलर का मदद लिया था. 

4 अभ्यर्थी गिरफ्तार 

फिलहाल यह व्यक्ति यह नहीं बता रहे हैं कि वह स्कॉलर कौन थे. इन 4 अभ्यर्थी को गर्दनीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच चल रही है. फिलहाल फिजिकल टेस्ट के दौरान बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने के कारण इन चारों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस जांच में जुट गई थी कि इन 4 अभ्यर्थी के बदले में कौन लोग थे, जो लिखित परीक्षा दिए थे. 

नहीं हुआ बायोमेट्रिक मिलान 

बता दें कि सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के बाद अब फिजिकल टेस्ट चल रहा है और फिजिकल टेस्ट के दौरान बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने के कारण इन चारों अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. इसको लेकर पटना के गर्दनीबाग थाने में केस भी दर्ज किया गया है और पुलिस चारों स्कूलों का सुराग लगाने में जुटी हुई है. फिलहाल फिजिकल टेस्ट के दौरान 4 सिपाही अभ्यार्थी गिरफ्तार हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: BPSC से अनुशंसित शिक्षकों की काउंसलिंग की डेट बदली!