हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने नकली कत्था पेस्ट बनाने वाली फैक्ट्री पर छापमार कार्रवाई की है। संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में कत्था में मिलाने वाला केमिकल और फैक्ट्री में देशी शराब की कई पेटियां भी जब्त की गई है। फैक्ट्री से सैम्पल लेकर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मुखबीर से क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम के साथ क्राइम ब्रांच ने देवास नाका स्थित पांचाल कम्पाउंड में बालाजी इंड्रस्ट्रीज पर दबिश दी।

टीम जब फैक्ट्री में पहुंची तो देखा की गंदे वातावरण में कत्था पेस्ट बनाया जा रहा है साथ ही कत्थे में केमिकल का उपयोग किया जा रहा है, जो की सेहत के लिए हानिकारक होता है। वहीं टीम को फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में मिली देशी शराब की पेटियों से यह माना जा रहा है कि यहां से शराब का अवैध कारोबार भी संचालित किया जा रहा था। टीम ने फैक्ट्री से सैम्पल लेकर सील कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच ने मोके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक नीरज भसीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दिया है। पूछताछ में और भी खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।