कुमार इंदर, जबलपुर। नेपाल का रहने वाला एक शख्स जबलपुर में फर्जी तरीके से भारतीय नागरिकता लेकर रह रहा था। दीपक थापा नाम का व्यक्ति कुछ साल पहले जबलपुर आया और उसने यहां पर न केवल वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाया, बल्कि इस आधार पर दूसरे दस्तावेज तैयार किया और फिर पासपोर्ट भी बनवाया। उसी पासपोर्ट के सहारे वह काठमांडू की यात्रा करने जा रहा था, तभी उसे दिल्ली के एयरपोर्ट पर दबोच लिया गया। दीपक थापा जैसे ही काठमांडू की यात्रा करने एयरपोर्ट के अंदर घुसा सुरक्षा कर्मियों ने उसकी जांच की और शक होने पर उससे पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। 

दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बात की जानकारी तुरंत भारत निर्वाचन आयोग को दी जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने जबलपुर जिला प्रशासन को फोन करके मामले में संज्ञान लेने को कहा, तब जाकर जबलपुर जिला प्रशासन हरकत में आया है और अब दीपक थापा की कुंडली खंगालने की कोशिश की जा रही है।

साल 2018 से पहले जुड़ा है दीपक थापा का नाम 

जबलपुर में रहकर भारतीय नागरिकता लेने वाला दीपक थापा ने सिविल लाइन एरिया में रहना बताया था। पता चला है कि साल 2018 के पहले की  वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया था। क्योंकि साल 2019 को तैयार की वोटर लिस्ट में भी दीपक थापा का नाम दर्ज है। वहीं साल 2025 में उसने वोटर लिस्ट में अपना फोटो अपडेट कराया है।

बताई गई जगह पर नहीं मिला दीपक थापा 

पुलिस ने बताया कि दीपक थापा ने सिविल लाइन एरिया में जिस जगह पर रहना बताया था उस जगह पर दीपक थापा का कोई भी मकान नहीं है। हमने आसपास के लोगों से पूछने की भी कोशिश की लेकिन बताई गई जगह पर किसी ने भी दीपक थापा नाम के व्यक्ति को जानने से इनकार कर दिया। अब जिला प्रशासन के साथ सिविल लाइन थाना इस मामले की छानबीन करने में जुटा हुआ है कि दीपक थापा कौन है, कहां से आया है, कब आया, क्या करता है यह तमाम सवाल अब भी खड़े हुए हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H