राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में अब सनसनीखेज नकली कोरोना जांच घोटाला सामने आया है। कांग्रेस ने सरकार पर संक्रमण दर कम दिखाने के लिए घोटाला करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान से जवाब मांगा है।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक मोबाइल नम्बर पर 40-40 लोग रजिस्टर्ड कर दिया घोटाले को अंजाम दिया गया। 40 नम्बर्स पर 681 निगेटिव रिपोर्ट जारी की गई है। संक्रमण दर घटाने के लिए घोटाले को अंजाम दिया गया है।
इसे भी पढ़ें ः राजधानी में अपराध भी हुआ ‘अनलॉक’, सुबह-सुबह चैन स्नैचिंग की दो वारदात, आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित
उन्होंने कहा कि अब जनता खुद ही खतरा समझ ले। अब नकली जांच रिपोर्ट वाले लोग कोरोना कैरियर बनकर बाजार में घूमेंगे। प्रदेश की जनता का ये यक्ष प्रश्न है, मुख्यमंत्री युधिष्ठिर की तरह सहज होकर जवाब दें।
उधर कांग्रेस के आरोपों को मंत्री विश्वास सारंग ने गलत बताया है। उन्होंने कहा ये पूरी तरह गलत है। जिला प्रशासन भी इस बात का खण्डन कर चुका है।
आपको बता दें एक दैनिक समाचार पत्र ने एमपी में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट कम करने के लिए घोटाला होने का दावा किया है। समाचार पत्र ने दावा किया है कि घोटाले से संबंधित सबूत उनके पास मौजूद हैं। अखबार ने दावा किया है कि उनकी जांच में 40 नंबर ऐसे मिले हैं जिन पर फर्जी एंट्री कर 681 लोगों के नाम की फर्जी कोरोना रिपोर्ट बना दी गई।
इसे भी पढ़ें ः राम मंदिर घोटाले के ट्वीट पर नरोत्तम का पलटवार, राहुल गांधी और कमलनाथ को दी ये बड़ी चुनौती
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक