डब्बू ठाकुर, कोटा- बेलहना चौकी पुलिस ने आज नकली क्राइम ब्रांच के तीन अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्रामीणों को क्राइम ब्रांच का धौंस देकर वसूली करता था. शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों को दर दबोचा.
ग्राम करहीकछार निवासी सूर्यकांत प्रसाद ने बेलगहना चौकी में दस हजार रुपए की उगाही की रिपोर्ट लिखाई थी. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी नवशाद खान पिता रमजान खान (36 वर्ष) करहीकछार, आनंद पाठक पिता सुनील पाठक (30 वर्ष) बेलगहना, पीयूष निगम पिता राजेन्द्र प्रसाद (42 वर्ष) बिलासपुर को पकड़ा.
आरोपियों से मोबाइल व कार जब्त की गई. बहरहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. खबर मिली है कि आरोपियों को छुड़ाने के लिए स्थानीय नेताओं द्वारा बनाया पुलिस पर दबाव जा रहा था.