इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में मदरसे के इमाम के कमरे से लगभग 19 लाख रुपए नकली करेंसी की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक कंचन तनवे एसपी ऑफिस पहुंची। उन्होंने एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर से मिलकर मामले की जानकारी ली।
घटना की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से
बीजेपी विधायक कंचन तनवे ने कहा कि नकली नोटों के मिलने की जानकारी जैसे ही मुझे मिली तो मैं तुरंत एडिशनल एसपी से मिलने चली आई। हमारी मांग है, कि सभी मस्जिद और मदरसों की जांच होना चाहिए। क्योंकि नकली नोटों कि यह चाल देश को खोखला करने की साजिश दिखाई पड़ रही है। इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से करने की बात भी कहीं।
बड़ी खबर: कीड़े मारने की दवा बनी जानलेवा, 4 साल के मासूम की मौत, मां-बाप और बेटी अस्पताल में भर्ती
आरोपी जुबेर पहले भी गिरफ्तार हो चुका है
बता दें कि रविवार को खंडवा पुलिस ने जावर थाना क्षेत्र के पेठिया गांव स्थित मस्जिद के इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से 19 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इमाम जुबेर अंसारी को कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र की मालेगांव पुलिस ने 10 लाख रुपए की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी इमाम जुबेर अंसारी के जिस घर से 19 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए उस कमरे को सील कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

