रायपुरथाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह रिथत रजत प्राइम काम्लेक्स के फ्लैट नंबर 708 का निवासी निखिल कुमार सिंह और उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल को 2000-2000 रुपए के 5 करोड़ के नकली नोट के साथ नकली नोट को छापने में उपयोग किए गए प्रिंटर, लैपटॉप व कटिंग मशीन जब्त किया गया. मामले में थाना न्यू राजेन्द्र नगर में धारा 489 A, C, D, E भादवि दर्ज कर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमाण्ड में जेल भेजा जा रहा है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि निखिल कुमार सिंह लोगों को बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा सीएसआर के रूप में खर्च की जाने वाली राशि उसके एनजीओ को मिलने की बात बताकर करोड़ों रुपए के नोट के साथ वीडियो अपने कुछ परिचितों को दिखा रहा है, सूचना पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर व क्राईम ब्रांच की स्पेशल टीम ने संबंधित फ्लैट में छापा मारकर निखिल कुमार सिंह व उसकी पत्नी पूनम अग्रवाल से 2000-2000 रूपए नोट के रूप में 5 करोड़ रुपए के नकली नोट व नकली नोट को छापने में उपयोग किये जा रहे प्रिंटर, लैपटॉप व कटिंग मशीन को पाया.

कंपनियों से सीएसआर के लिए पैसा मिला बता रहे थे

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों की ओर से जो राशि सीएसआर के रूप में खर्च किया जाती है, उसे अपने एनजीओ को मिलने की बात बताकर लोगों को झांसे में लेते थे कि वे लोग इसी प्रकार के डोनेशन की राशि उनके एनजीओ को भी दिला सकते हैं, साथ ही यदि आपके जानकारी में ऐसी कंपनी हो जो सीएसआर के रूप में इनकम टैक्स से छूट लेना चाहती हो तो वे उनसे संपर्क कर सकती हैं. वे लोग कंपनी द्वारा एकांउट में दी गई राशि में से 20 प्रतिशत की राशि काटकर शेष राशि कैश के रूप में लौटा देंगे. इसके लिए उनके पास बड़ी मात्रा में कैश उपलब्ध है का भरोसा दिलाने के लिए नकली नोट छाप कर रखा हुआ था.

बिहार का रहना वाला है आरोपी

आरोपी निखिल कुमार सिंह मूलतः पटना बिहार का रहने वाला है जो रायपुर में पिरारी सोल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड के नाम से आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के सी एस पी सेंटर का फ्रेंचायजी ले रखा है। पूर्व में वह दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहा था जिसमें वह सफल नहीं हो पाया, दिल्ली में ही अपने एक मित्र के माध्यम से उसे इस तरह की कार्य की जानकारी मिली, जिस पर उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर यह काम शुरू किया था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अब तक 7 से 8 कंपनियों से इस कार्य के लिये संपर्क कर चुके थे, जिसकी तस्दीकी की जा रही है.