मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में 200 रुपए के नकली नोट छापे जा रहे थे। थाना बुढ़ाना पुलिस और एसओजी ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 8 लाख रुपए से अधिक की भारतीय जाली मुद्रा और कागज तथा प्रिंटर आदि सामान बरामद हुआ है।

सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर करनाल हाईवे कुरथल मोड़ पर यात्री शेड में खड़ी डस्टर गाड़ी की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार लोगों से जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई।

इसे भी पढ़ें: भाई ने बहन का सिर काटा: 800 मीटर तक गांव में लेकर घूमता रहा, पुलिस बोली- अफेयर से नाराज था भाई

गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे मंगेश पुत्र रामपाल निवासी गांव नगवा थाना बुढ़ाना की तलाशी ली गई तो 200 रुपए के नकली नोटों की कई गड्डियां बरामद हुईं। गाड़ी में सवार अन्य लोगों से भी जाली करंसी बरामद हुई। जिसके बाद दोनों से पूछताछ के आधार पर कस्बे में कर्बला रोड स्थित साकिब पुत्र सादिक के मकान पर छापेमारी की गई।

इसे भी पढ़ें: Shamli News: 3 माह की बेटी की हत्या करने वाले पिता को उम्रकैद की सजा

छापेमारी के दौरान घर में प्रिंटर लगाकर 200 रुपये के नकली नोट छपते हुए साकिब और नसीर पुत्र नसीर निवासी ब्रह्मपुरी दिल्ली को दबोच लिया गया। जबकि मौके से सागर पुत्र शहजाद निवासी बुढ़ाना और प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश निवासी बड़ौदा एवं अनुज पुत्र रोहतास निवासी हैवा थाना छपरौली बागपत को भी नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि सभी 6 युवकों से 200 के नोट वाली 8,29,300 रुपये की जाली मुद्रा बरामद की गई।

इसे भी पढ़ें: भगवा गमछा डाले तीन बदमाशों ने की काजी के बेटे से मारपीट, तमंचा तानकर लगवाए जय श्रीराम के नारे

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक