कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से रोंगते खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया (Shocking video surfaced from Gwalior) है। यहां एक  (Fake doctor) राकेश बंगाली आवारा कुत्ते द्वारा बेटे को काटने से इतना नाराज हुआ कि पहले तो उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा। फिर चाकू से उस बेजुबान जानवर का गला काट दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो तो उस वहशी इंसान ने कुत्ते के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। घटना 7 से 8 दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद एनिमल लवर्स ने घटना के विरोध में आवाज उठाई है। साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: भोपाल जहर कांड में पांचवीं मौत, परिवार के सभी 5 सदस्यों की चार दिन में हुई मौत, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

https://youtu.be/cTnBQK0Cbmk

रूह कंपा देने वाला यह वीडियो ग्वालियर जिले के डबरा के वार्ड क्रमांक- 1 सिमरिया का बताया जा रहा है। घटना की अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है।

इसे भी पढ़ेः MP स्कूल शिक्षा विभाग की मनमानी: अभिभावक संघ अध्यक्ष बोले- CM शिवराज की नहीं सुन रहा विभाग, कांग्रेस ने कहा- निजी स्कूलों के सामने नत-मस्तक हैं जिम्मेदार

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ते को पकड़ने के बाद झोलाझाप डॉक्टर राकेश बंगाली ने पहले उसे बुरी तरह पीट रहा है। जब वह अधमरा हो गया तो चाकू निकाल कर उसे काट कर मार डाला। साथ ही उसके कई टुकड़े कर दिए। इसका वीडियो गांव के ही कुछ लोगों ने बना लिया था। उस समय तो मामला गर्म था, लेकिन बाद में उसे लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।