शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी में आबकारी विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई गई 120 पेटी गोवा शराब के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आबकारी विभाग ने 4 ड्रम में भरे 860 लीटर नकली अंग्रेजी शराब की जब्त किया है. दोनों जब्त शराब की कीमत 18 लाख रुपए आंकी गई है. यानी अब छत्तीसगढ़ में भी अंग्रेजी शराब बनाने का काम शुरु हो चुका है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि इस शराब से आरोपी किस ब्रांड का शराब निर्माण करने वाले थे.
आबकारी अधिकारी अरविंद पाटले के मुताबिक 120 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्रांड की शराब पकड़ी गई है. आबकारी विभाग ने सबसे पहले रायपुर निवासी आरोपी अभिवाश सिंह की स्विफ्ट डिजायर कार (एडवोकेट लिखा) को बिलासपुर रोड स्थित सांकरा के पास पकड़ा गया. जिसमें 50 पेटी शराब बरामद हुआ. उसके बाद आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर उड़नदस्ता की टीम को बेमेतरा भेजा गया. जहां अनिल कुमार वर्मा के पास से स्वराज माजदा ट्रक में 50 पेटी और कुलेश्वर वैष्णव के घर से 20 पेटी गोवा ब्रांड की शराब बरामद की गई. जिसकी कीमत 8 लाख रुपए है.
इसके साथ ही राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने आरोपियों के पास से 4 ओपी (ओवर प्रूफ) ड्रम में भरे 860 लीटर शराब बरामद किया है, जो नकली शराब था. जिसे अंग्रेजी शराब के ब्रांड के नाम से बॉटलों में भरकर बेचा जाना था. इसकी कीमत 10 लाख आंकी गई है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि मेन बिस्लरी से ओपी गैरकानूनी तरीके से छत्तीसगढ़ लाकर शराब बनाई जा रही है.
बता दें कि इससे पहले 2 जनवरी को आबकारी विभाग ने रायपुर से 60 पेटी गोवा और 10 पेटी आरएस अंग्रेजी शराब जब्त किया था. जिसकी कीमत 4 लाख 60 हजार रुपए था. विभाग ने 2 जेस्ट कार (छग शासन लिखा हुआ) और एक वेगेनार कार भी बरामद किया था.