मनीष राठौर, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 34 लाख रूपए की राशि से ज्यादा की नकली खाद बरामद की है. खाद को ट्रक में लाद कर बाहर ले जाने की तैयारी थी. आरोपी 300 रूपए की नकली बोरी खाद को 1200 रूपए के भाव में बेचते थे.
दरअसल जिले के खिलचीपुर थाना पुलिस ने 3 किलोमीटर दूर फतेहपुर रोड पर स्थित एक खेत पर बने एक मकान से बड़ी मात्रा में नकली खाद के कारोबार को पकड़ा है. आरोपी ट्रक से नकली खाद को बाहर भेजने की फिराक में थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली खाद के साथ तीन आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों ने किसानों के साथ धोखाधड़ी कर लंबे समय से नकली खाद बेच रहे थे. यह नकली खाद ब्रांडेड कंपनी की बोरियों में भरी जा रही थी.
इसे भी पढ़ें ः यहां सेना के जवान खेल रहे थे जुआ, मौके पर पहुंची पुलिस ने जवानों को पकड़ा
बता दें कि खिलचीपुर पुलिस की टीम ने एक साथ दबिश देकर लगभग 34 लाख रुपए से अधिक के नकली खाद के साथ तीन आरोपियों सुरेश दांगी निवासी फतेहपुर, काका शिव सिंह दांगी व ट्रक ड्रायवर पदम सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रक में नकली खाद को भरकर बाहर भेजने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने इनको पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी कई महीनों से खेत पर बने इस मकान से नकली खाद का कारोबार कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें ः बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पुलिस ने पहनाए पलाश के पत्ते का मास्क, पुलिस ने दी हिदायत
जानकारी के मुताबिक आरोपी सफेद पन्नी में भरे नकली खाद को ब्रांडेड इफको कंपनी की छपी हुई बोरियों में पैकिंग कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों से खिलचीपुर पुलिस अभी पूछताछ कर रही है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक