अनिल सक्सेना, रायसेन। बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर सीबीआई अफसर बनकर लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश दिल्ली के प्रसिद्ध आभूषण मार्केट करोलबाग में सोना और हीरा के बड़े-बड़े कारोबारियों से सीबीआई अधिकारी बनकर उन्हें डरा-धमकाकर लूटपाट करते थे। आरोपी इतने शातिर हैं कि उन्होंने सीबीआई का फर्जी आईकार्ड भी बनवाकर रखा हुआ था। इसी आईकार्ड को दिखाकर वे लोगों पर अपनी धौंस जमाते थे और डरा कर उनसे वसूली करते थे। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पर मध्य प्रदेश में भी लूटपाट सहित कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज हैं।

इसे भी पढे़ं : श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित पिकअप खाई में गिरी, 1 मौत, 25 घायल

गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुख्य रूप से मोहम्मद अली, मोहम्मद काबिल, अनवर अली, शौकत अली जाफरी, मुख्तियार हुसैन हैं।बताया जा रहा है कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि 27 जून को दिल्ली के करोल बाग इलाके में कुछ लोगों ने सोना व्यापारी से सीबीआई अफसर बनकर सोने के गहने छीने थे। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें पुलिस को 5 व्यक्ति संदिग्ध दिखे। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी के चार आरोपी भागने की फिराक में थे जिन्हें पुलिस ने ट्रेन से गिरफ्तार किया।

इसे भी पढे़ं : BREAKING : MP विधानसभा का 4 दिन का मानसून सत्र डेढ़ दिन में ही खत्म, ओबीसी आरक्षण पर विपक्ष का हंगामा, काली एप्रिन में पहुंचे सदन, शोर-शराबे के बीच बिना चर्चा कई विधेयक पास

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए सभी पांचो आरोपी मूलत: ईरानी मूल के रहने वाले हैं। सभी लोग राजधानी भोपाल में ईरानी मोहल्ले में रहते हैं।

इन पांचों में से दो आरोपी अनवर अली और शौकत अली रेल्वे स्टेशन पर फेरीवाले बनकर पॉकेट पिकिंग का काम करते थे। जिसके बाद उन्होने खुद का एक गैंग बनाया और उन्होने लूटपाट का यह अनूठा रास्ता अपनाया। उन्होने नकली सीबीआई बनकर आभूषणों की चोरी का रास्ता अपनाया। वे अच्छा दिखने के लिए और खुद को फिट रखने के लिए जिम जाते थे और हाई प्रोटीन आहार लेते थे। वे अलग-अलग राज्यों में प्रसिद्ध आभूषण मार्केट का पता लगाते थे और वहां की पूरी जानकारी जुटाते थे और फिर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।

सभी आरोपी 25 से अधिक मामलों में शामिल हैं और 10 से अधिक मामलों में अपराधी घोषित किए गए हैं। इनके खिलाफ पश्चिम बंगाल, दिल्ली, यूपी आदि में मामले दर्ज हैं।

इसे भी पढे़ं : महंगाई के मुद्दे पर सदन में विपक्ष का जमकर हंगामा, कार्यवाही स्थगित