Fake GF Video : सोशल मीडिया (social media) पर कई बार हैरान करने वाले वीडियो (Video) सामने आते है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जहां एक प्रेमी के साथ दिलदहला देने वाला हादसा हो गया. दरअसल, प्रेमी (boyfriend) ने ऑनलाइन प्रेमिका (girlfriend) बनाई, लेकिन जब उसे मिलने के लिए बुलाया तो उसे देखकर होश उड़ गए. सलवार सूट पहने मिलने पहुंची प्रेमिका लड़का निकला. यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.

लड़की ने हटाया दुपट्टा शख्स के उड़े होश

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की सड़क किनारे खड़ी है. तभी उससे मिलने उसका प्रेमी करीब पहुंचता है. प्रेमी के आ जाने के बाद भी प्रेमिका ने दुपट्टे से अपना मुंह ढक रखा है. प्रेमी उससे बात दुपट्टा हटाने के लिए कहता है लेकिन वह नहीं हटाती. जिसके बाद शख्स को कुछ गड़बड़ लगने लगा. फिर उसने लड़की की कमीज उठा दी. जिसके बाद लड़की का असली रूप सामने आया और दुपट्टा से छिपाई चेहरा दिखाई जिससे प्रेमी के भी होश उड़ गए. दुपट्टे से ढकी चेहरे वाली लड़की नहीं बल्कि एक लड़का निकला.

लड़की को मारा थप्पड़

सच्चाई सामने आने के बाद शख्स ने उसपर थप्पड़ बरसा दिया और लड़का हाथ जोड़ने लगा. यह फेक गर्लफ्रेंड वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.

देखिये वीडियो-

ये भी पढ़ें –