शब्बीर अहमद, भोपाल। साइबर अपराध (Cyber ​​crimes) के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठग रोज नए-नए हथकंड़े अपनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश रहे हैं। ऐसे में कई लोग इनके चंगुल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। अब साइबर ठगों ने जालसाजी का एक नया तरीका निकाला है। दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के नाम पर धोखाधड़ी का प्रयास किया गया।

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार के नाम से फेसबुक (Facebook) पर फर्जी आईडी (fake ID) बनाई। फेक आईडी पर लिखा गया कि मध्य प्रदेश वासियों के लिए बड़ा तोहफा। बागेश्वर धाम की तरफ से सबके खाते में 999 डालने की पोस्ट जारी की है। इसके लिए ठगों ने एक लिंक भी जारी की है। ठग लोगों से बैंक डिटेल (Bank Details) मांग रहे है। साइबर ठग जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।

सीधी पेशाब कांड: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने कलेक्टर-एसपी को भेजा नोटिस, एक सप्ताह में मांगा जवाब

लल्लूराम डॉट कॉम (lalluram.com) आप सभी से अपील करता है कि ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ गए हैं। इस तरह के किसी भी मैसेज के झांसे में ना आए, नहीं तो आपका अकाउंट साफ हो सकता है। इस तरह के फर्जी मैसेज से सावधान और सतर्क रहे, सोशल मीडिया पर इस तरह के लिंक पर क्लिक ना करें।

अमित शाह का अचानक तय हुआ MP दौरा: चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी नेताओं की ले सकते हैं बैठक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus