Fake Inspector Arrested: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद हर रोज शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, होली के मौके पर तस्कर शराब बेचने को लेकर तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. कल शनिवार को भी एक ऐसा मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस खुद ही सोच में पड़ गई है.

फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार

दरअसल कल शनिवार को एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने आरा में पुलिस की वर्दी में लग्जरी गाड़ी से शराब की खेप की डिलिवरी देने जा रहे फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है. फर्जी दरोगा उत्तर प्रदेश के बलिया से अपनी सफारी गाड़ी से शराब की तस्करी कर रहा था और उसे शराब को लेकर छपरा जा रहा था. इसी दौरान मद्य निषेध विभाग ने फर्जी दरोगा को दबोच लिया.

पूछताछ में फर्जी दरोगा ने बताया कि, उसने हाल में पुलिस की वर्दी सिलवाई थी और पहली बार यूपी से बाहर खेप देने आ रहा था, तभी मद्य निषेध विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने फर्जी दरोगा को जिस लग्जरी गाड़ी से दबोचा है, उसमें पीछे की ओर नंबर प्लेट पर पुलिस का सिंबल भी लगा था. साथ ही एयरफोर्स का लोगो भी लगा हुआ था.

छपरा का रहने वाला है फर्जी दरोगा

फर्जी दरोगा की पहचान रविकिशन पराशर के रूप में हुआ है, जो बिहार के छपरा जिला के मिश्रवलिया जलालपुर गांव का रहने वाला है. रवि किशन पिछले कई वर्षों से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो रहा था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो पहले एक बार शराब की तस्करी के मामले में करीब 8 महीने पहले यूपी के बलिया में गिरफ्तार हुआ था. कल शनिवार को जब उत्पाद विभाग की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद फर्जी दरोगा गिड़गिड़ाने लगा.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी

इस छापेमारी को लेकर बताया जा रहा है कि, मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से एक सफारी स्टॉर्म कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार की ओर जा रहा है. मद्य निषेध के सहायक आयुक्त द्वारा अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

अवर निरीक्षक राहुल कुमार द्वारा आरा-बक्सर फोर लेन के गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर पुल के पास सफारी स्टॉर्म कार को रोकने की कोशिश की. गाड़ी में चालक थे वो अवर निरीक्षक की वर्दी में बैठे थे, उन्होनें गाड़ी रोकने से इंकार कर दिया और काफी तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगी. तेजी में भागने के दौरान गाड़ी सड़क के डिवाइडर से टकराकर रूक गई, जिसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया.

भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त

जांच करने पर फर्जी दरोगा की सफारी स्टॉर्म कार के अंदर से 283.790 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. जब्त सफारी कार से मद्य निषेध की टीम को एक ट्रॉली बैग भी मिला है, जिसमें भरकर विभिन्न ब्रांड के शराब को बलिया से छपरा ले जाया जा रहा था.

जब्त शराब की बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है. मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि, होली को देखते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- ‘बीवी रखने की तुम्हारी औकात नहीं’, पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने मौत को लगाया गले, 8 पन्नों के लिखे सुसाइड नोट में बयां किया अपना दर्द